अंधी हत्त्या का खुलासा 24 घंटे मे कर, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
ब्रह्मवाक्य/सतना। पुलिस के मुताबिक बिरसिंहपुर सलैया रोड बउली के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी हमराह बल के मौके पर पहुचे शव का निरीक्षण किया प्रथम दृष्टया उसके सिर पर गंभीर चोटे तथा पैरो पर घिसटन के निशान पाये जाने से मामला हत्या का होना प्रतीत हुआ तत्काल मृतक के शव की तलाशी ली गयी जिसपर प्राप्त पर्स मोबाईल एवं उसके जेब से प्राप्त पहचान पत्र मे मृतक धर्मेंद्र नामदेव पिता लालजी नामदेव उम्र 28 वर्ष निवासी बधानटोला बिरसिंहपुर थाना सभापुर का होना पाया गया
मृतक के परिजनो को तत्काल सूचित करते हुये मौके पर बुलाया जिन्होने भी उसकी पहचान धर्मेंद्र के रुप मे की । परिजनो एवं उसके दोस्तो यारो से पूछताछ करने पर पता चला कि शादी के बाद भी उसका प्रेम प्रसंग करीब आठ नौ बर्षो से रेउहान के एक लडकी जो कि बिरसिंहपुर श्रृंगार स्टोर मे काम करती थी से चल रहा था ,परिजनो एवं अन्य रिश्तेदारो द्वारा मना करने के बावजूद भी वह लडकी के संपर्क मे था तथा बीती रात भी रेउहान तरफ जाने की बात पता चली तब रेउहान जाकर संदेही अनिल कुमार वर्मा पिता भगवानदीन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी रेउहान थाना सभापुर जिला सतना एवं उसके पिता से वैज्ञानिक तरीके एवं अन्य आये तथ्यो के आधार पर पूछताछ की गयी ,शुरु मे ना नुकुर करने के बाद उन्होने स्वीकार किया कि वह मृतक के कारण काफी परेशान थे वह लडकी को फोन से परेशान करता था तथा हमलोगो को यह धमकी देता था कि यदि थाने मे रिपोर्ट किये अथवा मिलने मे बाधा उत्पन्न किये तो उसका विडियो वायरल कर देंगे कई बार पैसे भी लिये गये बीती रात मृतक के रेउहान आया बहन को फोन लगाकर बात कर रहा था मना किया तो झगडा करे लगा जिसपर झगडा हो गया
तब मै अपने दोस्त राजाभैया वर्मा पिता सौखीलाल वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी रेउहान थाना सभापुर जिला सतना को बुलाकर मारपीट किया व धर्मेंद्र की सर को रोड मे कुचल दिया तथा अपने साथी की मदद से धर्मेंद्र की गर्दन को घुमाकर तोड दिया और शव को अपनी मोटरसायकल मे लादकर छुपाने की गरज से सलैया मार्ग पर बाउली के पास फेक आया।
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त वाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है