DELHI COACHING CENTRE ACCIDENT: IAS स्टूडेंट्स की मौत के मामले में सीबीआई करेगी जाँच
ब्रह्मवाक्य/दिल्ली। दिल्ली में संचालित राऊ स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने 3 छात्रों के मौत के मामले की जाँच रिपोर्ट सामने आई है। जिससे यह पता चला की बेसमेंट में गलत तरीके से संचालित हो रही थी। साथ ही जाँच में फायर बिग्रेड और MCD विभाग की लापरवाही सामने आई है। मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को दी है। आदेश है कि जांच की निगरानी सेंट्रल विजिलेंस कमेटी के अधिकारी करेंगे।
27 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश हुई जिस कारण राऊ स्टडी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया जिसमे आईएएस की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट्स पानी में डूब गए। मृतकों में केरल निवासी नेविन डाल्विन 28 वर्ष, उत्तरप्रदेश निवासी श्रेया यादव 25 वर्ष, तेलंगाना निवासी तान्या सोनी 25 वर्ष शामिल है।