BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष पर छेड़खानी का मामला दर्ज

ब्रह्मवाक्य/सतना। जिले के नागौद थाना अंतर्गत मंगलवार को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ महिला ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने थाने में आकर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बघेल के खिलाफ एफआईआर की है। कहा कि बघेल मेरे ऊपर काफी दिनों से गलत नजर रख रहे थे। महिला का आरोप है कि 26 जुलाई को सुबह 11 बजे सुरेंद्र सिंह बघेल घर में घुसकर जबरन हाथ पकड़ कमरे में ले गया।

उस वक्त घर में कोई नहीं था। इसी बीच बड़ा बेटा आ गया। तब डर कर बघेल दरवाजे के पीछे छिप गए। जब बेटा इधर-उधर हुआ तो मौका पाकर भाग गए। महिला का दावा है कि आरोपी को वह फूफा ससुर मानती थी। इसलिए पूर्व की घटनाओं को नजर अंदाज कर दिया।जब कई दिनों तक बघेल की हरकत नहीं बंद हुई तो पति को पूरी जानकारी दी। इसके बाद 6 अगस्त को महिला अपने पति के साथ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सुरेंद्र सिंह बघेल के खिलाप बीएनएस की धारा 75, 333 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button