ब्रह्मवाक्य देश। केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक नए आधार एप की लॉन्चिंग की घोषणा की है। आधार एप डिजिटल और सुरक्षित है। देश के करोड़ों आधार कार्ड यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं।
केंद्र सरकार ने डिजिटल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन में एक कदम बढ़ाते हुए नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। जिससे अब आप इस ऐप के जरिए आधारकार्ड से जुड़ी डिटेल्स को ऑनलाइन अपने फोन से ही वेरिफाई करा सकते हैं। आधार एप लॉंच होने के बाद आपको फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप के जरिए उपभोक्ता क्यूआर कोड और फेस आईडी का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी पहचान सत्यापित कर सकेंगे।
आधार वेरिफिकेशन क्यूआर कोड के माध्यम से किया जा सकेगा, जैसे हम यूपीआई पेमेंट करते है। इससे वेरिफिकेशन प्रोससेर बहुत तेज़ और आसान हो जाएगी।
आधार ऐप में एक और खासियत यह है कि, अब चेहरे से आधार की पहचान की जा सकेगी, जो पूर्णता डिजिटल होगा। इससे लंबी प्रक्रियाओं से छुटकारा मिलेगा आधार ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है इसका डेटा किसी भी प्रकार से लीक नही होगा।

