भोपालइंदौरजबलपुरसागररीवासतनासीधीअन्य

 विश्व महिला दिवस पर रीवा में जनजातीय आनंद उत्सव, कला और संस्कृति का संगम 

Suresh Mishra

By Suresh Mishra

Updated on:

---Advertisement---

रीवा। विश्व महिला दिवस पर रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में जनजातीय आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में मणिका पाण्डेय और कल्याणी मिश्रा ने बघेली लोकगीतों के माध्यम से मनोहारी प्रस्तुति दी। नर्मदापुरम की कलाकार अपर्णा सराठे द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। छतरपुर से आई बुंदेली लोक कलाकारों ने बुंदेली गीतों से सब का मन मोह लिया। समारोह में मालवी लोकगीत भी प्रस्तुत किये गए।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य सदैव कला और संस्कृति की प्रतिभाओं से समृद्ध रहा है। नए कलाकारों को देखकर यह सहज ही अनुभूति हो रही है कि विंध्य का भविष्य कला और संस्कृति की प्रतिभाओं से सदैव समृद्ध रहेगा ।

---Advertisement---

Leave a Comment